बहराइच 19 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि मारूति मोटर्स कम्पनी गुजरात, द्वारा राजकीय आईटीआई बहराइच 30 जून 2023 को प्रातः 09ः00 बजे से कैम्पस प्लेसमेन्ट लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 05 जुलाई 2023 को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्ट, एमएमवी, पेन्टर, ट्रैक्टर मैकेनिक आदि व्यवसायों में आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2023 को अपने-अपने रिज्यूम/प्रमाण-पत्र के साथ राजकीय आईटीआई बहराइच में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लेकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






