बहराइच 21 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 467 ग्राम पंचायतों के 553 राजस्व ग्रामों के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य योजना, व्यक्तिगत लाभार्थियों के शौचालय निर्माण, जनपद व ब्लाक में रिक्त पदों को भरे जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व वर्षो में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का सत्यापन करा लिया जाय। डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि शासनादेश के साथ व्यक्तिगत शौचालयो व पंचायती राज विभाग द्वारा अन्य निर्माण कार्यो से सम्बन्धित चेकलिस्ट तैयार कर ली जाय। न्याय पंचायतवार नामित किये गये नोडल अधिकारियों से अर्न्तविभागीय सत्यापन कराया जायेगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गौशालाओं का निर्माण नेचुरल रूप से कराया जाए ताकि संरक्षित गौवंशो को किसी प्रकार की समस्या न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ब्लाकों का विवरण तैयार किया जाए इसकी अलग से समीक्षा की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य मिस्त्रियों के प्रशिक्षण का भुगतान खण्ड विकास अधिकारियों के सत्यापन के उपरान्त ही किया जाय। जन्म, मृत्यु, परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र से सम्बन्धित प्रकरणों का 15 दिवस में निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एडीएसटीओ डॉ अर्चना सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा डीआईओएस जे.पी. सिंह, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






