बहराइच 21 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय तेजवापुर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों का रख-रखाव, कार्यालय भवन एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। कार्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ, एडीओ, लेखाकार, मनरेगा, एनआरएलएम कक्षों सहित ब्लाक सभागार का निरीक्षण किया।
ब्लाक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मनरेगा, आवासीय योजनाओं, अमृत सरोवरों के निर्माण के प्रगति, निरीक्षण पुस्तिका तथा जनता दर्शन पंजिका इत्यादि का अवलोकन करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मीटिंग हाल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्लाक परिसर की विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर पैनल की स्थापना कराये जाने तथा मीटिंग हाल को वीडियों कांफ्रेंसिंग सुविधा से आच्छादित कराये जाने के निर्देश दिया। एनआरएलएम अन्तर्गत गठित समूहों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ब्लाक व सीएचसी में समूह के माध्यम से कैण्टीन संचालित कराकर श्रीअन्न उपत्पादों के व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाय। डीएम ने ब्लाक परिसर में निर्मित आवासीय भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए परिसर में उपलब्ध भूमि पर पौधरोपण करा कर परिसर को हरा भरा बनाएं रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए प्रभारी सीडीपीओ शशिरानी सिंह से तैनात कर्मचारियों, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोदाम का निरीक्षण कर डीएम ने रिफाइण्ड, दलिया व दाल इत्यादि पुष्टाहार सामग्री की गुणवत्ता को परखते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने सीडीपीओं को निर्देश दिया कि लक्षित वर्ग को मानक के अनुसार पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। इससे पूर्व ब्लाक मुख्यालय पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय व बीडीओ अजय प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डीएम का स्वागत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






