भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा देने तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा घटना की न्यायिक व सीबीआई की जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा।
चित्तौडगढ । उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर के देवबंद इलाके मे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर जान लेवा हमला हुआ है। वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे मे जा रहे थे। हरियाणा नंम्बर की कार से आये हमलावरो ने चन्द्रशेख पर 4-5 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गयी। फायरिंग मे उनकी कार के शीशे भी टूट गये है। सीसीटीवी फुटेज मे गाडी का नं. एचआर 70-डी-0278 दिख रहा हैं।
चंद्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद पर हुआ हमला एक बडी साजिश है। देश भर मे दलित आदिवासी , पिछडो , अल्पसंख्यको और महिलाओं पर हो रहे अन्याय, अत्याचार और उत्पीडन के वे एक मात्र मुखर आवाज बन चुके है। इसलिए विरोधी उनकी जान लेने पर उतारू है। उनका जीवन बहुजन समाज की धरोहर बन चुका है और वे सम्पूर्ण देश मे गरीबो मजलूमों की एकमात्र आवाज है।
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम उनके जीवन की रक्षा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध मे पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता संविधान के रक्षक के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय प्रशासन को आज दिनांक 29जून 2023 को अपरान्ह प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर विरोध स्वरूप ज्ञापन सौपा और चन्द्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मंाग की। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन सौपने वालो मे अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन चितौडगढ (अजाक) जिलाध्यक्ष हंसराज सालवी, जिला संयोजक कालूराम खटीक, अखिल भारतीय महासभा प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सेवी। दिनेश सालवी, अम्बेडकर विचार मंच के सुरेश खोईवाल, डॉ. अम्बेडकर मेमेारियल वेलफेयर सोसायटी शाखा चित्तौडगढ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई, साहित्य दलित अकादमी के अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चन्देल, सालवी समाज नवयुवक मण्डल के जिलाध्यक्ष श्याम सालवी, अखिल भारतीय बैरवा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल बैरवा, सालवी समाज जिलाध्यक्ष हंसराज सालवी, भीम आर्मी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मेघवाल, पूर्व जिला सचिव सुरेश गहलोत, अम्बेडकर छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष कैलाश खटीक, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शेट्टी वाल्मिकी, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष निलेश जटिया, मनोहर मेघवाल सेमलिया, बैरवा समाज बेरोजगार एकीकृत संघ के जिलाध्यक्ष गोविन्द बैरवा बबराणा, राजस्थान मेघवाल परिषद तहसील अध्यक्ष राजेश मेघवाल, पूर्व पंचायत अध्यक्ष मोहन फाचर अहीरान, तहसील अध्यक्ष प्रेम बैरवा, राजु सतखण्डा, प्रभुलाल गुर्जर, प्रकाश सोलंकी मिडिया प्रभारी भीम आर्मी, रतन, मुकेश सालवी दुगार, सत्यनारायण सालवी, पवन, कैलाश मेघवाल सतपुडा, भैरूलाल बैरवा, गिरधारी लाल सालवी, पीडब्डी, रतनलाल सालवी, मुकेश मेघवाल, भैरूलाल राशमी, पूर्व रमेश पंवार, राहुल मेघवाल, रमेश सालवी, दिनेश बैरवा, आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






