बहराइच 14 जुलाई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उ.प्र. द्वारा एक जनपद एक उत्पाद दक्षता/कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टूलकिट वितरण योजना संचालित की जा रही है। योजनान्तर्गत जनपद के लिए चिन्हित उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण के तहत (अचार चटनी-मुरब्बा, बेकरी, बनाना एवं डेयरी उत्पाद) एवं गेंहू के डंठल से कलाकृतियों के निर्माण में लगे हुए इच्छुक युवक/युवतियों/भावी उद्यमियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन की पात्रता की जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पारम्परिक/निर्धारित व्यवसाय से जुड़े हुए जनपद के मूल निवासी, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो आवेदन के लिए अर्ह होंगे। योजना में अधिकतम आयु सीमा तथा शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






