बहराइच 20 जुलाई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2023-24 अन्तर्गत जनपद में बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सोनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची ट्रेडों में छः दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वेबसाइट एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 05 अगस्त 2023 तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उपरोक्त ट्रेडों में कार्य कर रहे ऐसे पारम्परिक कारीगर जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो आवेदन के लिए अर्ह होंगे। प्रशिक्षण हेतु चयनित व्यक्तियों को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरान्त उन्नत किस्म का टूलकिट प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, प्रधान/सभासद द्वारा परम्परागत कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण-पत्र, अद्यतन मोबाइल नम्बर तथा एक अदद फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






