बहराइच 20 जुलाई। उप जिलाधिकारी सदर बहराइच ने बताया कि मछुवा समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य नीलामी पद्धति से तालाबों का 10 वर्ष के लिए पट्टा किये जाने हेतु 08 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से तहसील सभाकक्ष में शिविर का आयोजन किया गया है। एसडीएम ने बताया कि 2.00 हेक्टेयर से बड़े क्षेत्रफल के तालाबों का आवंटन नीलामी पद्धति से मछुवा समुदाय के व्यक्तियों की रजिस्टीकृत तथा मत्स्य विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सहकारी समितियांे व मछुवा समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य किया जाएगा। यदि इन जातियों के व्यक्ति ग्राम में मौजूद नहीं हैं तो अन्य जातियों के व्यक्ति पर विचार किया जाएगा।
उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि तहसील अन्तर्गत ग्राम बनवारी गोपालपुर में खसरा सं. 812 क्षेत्र 0.3520 हे., सरबहदा में ख.सं. 325 क्षेत्र 0.2670 हे. व ख.सं. 192 क्षेत्र 1.0040 हे., कैमीचक में ख.सं. 66 क्षेत्र 0.3120 हे., लौकना में ख.सं. 519 क्षेत्र 0.2420 हे., मलुवा भकुरहा में ख.सं. 434 क्षेत्र 0.4430 हे., कुरवारीमाफी ख.सं. 285 क्षेत्र 0.6260 हे., किशुनपुरमाफी में ख.सं. 109 क्षेत्र 0.4560 हे., ऐलिहा में ख.सं. 355 क्षेत्र 0.9910 हे., डुहरू में ख.सं. 600ख क्षेत्र 0.7650 हे., बनियाहारी में ख.सं. 933 क्षेत्र 0.7340 हे. व ख.सं. 352 क्षेत्र 0.9300 हे., ककरानेवादा में ख.सं. 566 क्षेत्र 0.2060 हे. व ख.सं. 558 क्षेत्र 0.3640 हे., बहादुरचक में ख.सं. 411ख क्षेत्र 0.3940 हे., बघौड़ा में ख.सं. 698क क्षेत्र 1.2290 हे., गौरिया में ख.सं. 8 क्षेत्र 1.8420 हे., जौहरा में ख.सं. 235 क्षेत्र 2.7150 हे. व रेन्डालाल में ख.सं. 335ग क्षेत्र 3.2740 हे. क्षेत्रफल के तालाब/पोखर का नीलामी पद्धति से दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा।
एसडीएम सदर ने बताया कि मत्स्य पट़टे की नीलामी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को आधार कार्ड, नवीनतम आय एवं जाति प्रमाण-पत्र जो अधिकतम छः माह से पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। नीलामी से सम्बन्धित अन्य जानकारी तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक अथवा नीलाम अधिकारी नायब तहसीलदार सदर बहराइच से प्राप्त की जा सकती है। नीलामी स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार उप जिलाधिकारी को है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






