बहराइच 22 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल ने बताया कि उ.प्र. माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला कौशल विकास योजना के अंतर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 20 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुड़े हुए कुम्हार जाति के अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन कार्यालय से प्राप्त कर निम्न प्रपत्र 1 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, पास बुक के साथ ऑफलाइन आवेदन पत्र पूर्ण कर 30 जुलाई 2023 तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है।
श्री जायसवाल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के सापेक्ष निर्धारित लक्ष्य 20 पात्र अभ्यर्थियों का चयन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी के अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जायेगा, तदोपरान्त चयनित अभ्यर्थियों को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच द्वारा 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृपया अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो.न. 9580503159 एवं देवांश मिश्र के मो.न. 9958401768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






