बहराइच 01 अगस्त। खरीफ 2023 में बोई गई फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण हेतु शासन द्वारा जनपद के चयनित 10 ग्रामों तहसील कैसरगंज कोड़री नवाजिस अली व परसरामपुर, नानपारा की ग्राम पंचायत अलीनगर कला व जमालुद्दीनजोत, पयागपुर के ग्राम पंचायत लोधेजोत व बेलखरा, सदर बहराइच की कुरशाही, महसी के ग्राम रेहुआ तथा मिहींपुरवा(मोतीपुर) की ग्राम पंचायत दलजीतपुरवा का चयन किया गया है जिसमें खरीफ 2023 में बोई गई फसलों का डिजिटल क्राप सर्वे शासन की मंशानुसार सफलतापूर्वक कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, एटीएम, बीटीएम, राजस्व विभाग के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तथा नायब तहसीलदार द्वारा संपादित किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों और कार्मिकों को बताया गया कि सर्वे के दौरान चयनित ग्रामों में राजस्व विभाग की टीम व कृषि विभाग की टीम जाएंगे किसानों द्वारा बोई गई फसलों का सर्वे करते हुए जिओ टैग फोटोग्राफ संबंधित ऐप पर डाउनलोड करेंगे। फसलों का जियो टैग फोटो अपलोड करते समय बोई गई फसलों का विवरण भी अंकित करेंगे। मुख्य राजस्व अधिकारी श्री मिश्र ने सर्वे टीम से बताया कि आप सभी द्वारा इससे पूर्व भी डिजिटल व आनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे है मुझे आशा है कि क्राप सर्वे का कार्य भी पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ शासन की मंशानुसार आप सभी सम्पन्न करायेगे। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने भी डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे में सर्वे टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। नायब तहसीलदार महसी विपुल द्वारा सर्वे टीम को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह ने भी सर्वे टीम को आवश्यक टिप्स दिये। प्रशिक्षण में सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






