नियमित टीकाकरण अभियान में छूटे बच्चों एवं लक्षित महिलाओं का होगा टीकाकरण
डीएम के रडार पर रहेंगे लापरवाह व शिथिल स्वास्थ्य कार्यकर्ता
बहराइच 02 अगस्त। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समस्त वंचित/आवश्यक खुराकों से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में 03 चरणों में सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान संचालित किया जायेगा। मिशन अन्तर्गत 07 से 12 अगस्त तक प्रथम, 11 से 16 सितम्बर तक द्वितीय तथा 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक तृतीय चरण संचालित किया जायेगा। अभियान अन्तर्गत पांच वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाएगा। अभियान के तहत मिजिल्स रूबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रूप से एम.आर.-1 एवं 2 के साथ पी.सी.वी. एवं एफ.आई.पी.वी.-3 खुराक के कवरेज में सुधार के साथ-साथ डी.पी.टी.-1 बूस्टर एवं डी.पी.टी.-5 वर्ष एवं टी.डी. 10/16 के कवरेज पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जनपद में 07 से 12 अगस्त 2023 तक संचालित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के लिए हेड काउण्ट सर्वे तथा विभागीय कार्यों के सम्पादन में रूचि न लेने वाले 05-05 आशाओं का विवरण कार्यवाही की संस्तुति के साथ आगामी स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। डीएम ने माइक्रो प्लान प्रस्तुत न करने वाले सी.एच.सी. को सचेत किया कि आज रात्रि तक माइक्रो प्लान प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें।
डीएम ने अभियान से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान से आच्छादित होने वाले बच्चों का एम.सी.पी. कार्ड अनिवार्य रूप से निर्गत किया जाय ताकि उच्चाधिकारियों के भ्रमण के दौरान टीकाकरण कार्य के सत्यापन में आसानी रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि टीकाकरण सत्रों के अवसर पर पुष्टाहार का वितरण कराया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि विगत अभियानों के दौरान जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई सम्बन्धित सीएचसी के प्रभारी अधिकारी ए.एन.एम. के साथ बैठक कर टीकाकरण की प्रगति में सुधार लायें। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि कार्यशैली में सुधार लाने के लिए उदासीन एवं लापरवाह कार्मिकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय। बैठक के दौरान एस.एम.ओ. डॉ. विपिन लखारे ने अभियान हेतु की गई तैयारियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, सीएमएस डॉ. ओ.पी. चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






