बैंक के सभापति ने सीएससी का किया उद्घाटन
बहराइच 03 अगस्त। जिला सहकारी बैंक के सभापति डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बैंक के संचालक सुनील कुमार सिंह के साथ बहुउददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि. (बी पैक्स) कल्पीपारा बहराइच में जिला सहकारी बैंक के जनसेवा केन्द्र का उदघाटन किया तथा किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया। इस अवसर पर सभापति ने बैंक के अधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम के अन्त में बी पैक्स कल्पीपारा के सचिव राज कुमार सिंह द्वारा अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं अभार ज्ञापित किया गया। सीएचसी के उद्घाटन अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर अरविन्द सिंह, जिला सहकारी बैंक सलारपुर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक बद्रीश कुमार सिंह, बी पैक्स कल्पीपारा के अध्यक्ष हरीराम एवं समिति सेवा के सम्मानित किसान तथा संभ्रान्त एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






