प्रत्येक वृहस्पतिवार को संचालित होगा ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान
बहराइच 08 अगस्त। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं का निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल के तहत जिले में प्रत्येक वृहस्पतिवार को न्याय पंचायत स्तर पर विभागीय अधिकारियों के भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से पात्र असंतृप्त अभ्यर्थियों को संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। जिले में आगामी वृहस्पतिवार 10 अगस्त से ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान का श्रीगणेश न्याय पंचायत डीहा से होगा।
अभियान के दौरान सीएमओ के नेतृत्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की विविध स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण, परिवार नियोजन, चश्मा वितरण, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम से आच्छादित करने, मोबाइल मेडिकल हेल्थ यूनिट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व सभी लाभार्थियों का आधार नम्बर एकत्रित के साथ-साथ आधार नम्बर एकत्र करने तथा सम्बन्धित पोर्टल शत-प्रतिशत फीडिंग का कार्य किया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अवशेष पात्र असंतृप्त लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाने, अपात्रों के नाम इटाने व पोर्टल पर फीडिंग की कार्यवाही की जाएगी। श्रम रोज़गार विभाग द्वारा अवशेष लोगों के जाब कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।
लीड बैंक प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग, खाछी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त एवं समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न लोगों के बैंक खाता खुलवाने, रोज़गारपरक योजनाओं के लिए पंजीकरण तथा ऋण के लिए आवेदन तथा उस न्याय पंचायत के लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगन अधिकारी व बीडीओ द्वारा पेंशन, आय, जाति, निवास एवं कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। आईसीडीएस विभाग द्वारा अवशेष गर्भवती व बच्चों का पंजीकरण व स्वास्थ्य जाँच की जाएगी।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण, निराश्रित गोवंशों को गो-आश्रय स्थल भेजना व सहभागिता योजनान्तर्गत ग्रामवासियों को गोदान करने के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं से भी आच्छादित किया जायेगा। उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा समूह बनाने, विभागीय योजनाओं हेतु पंजीकरण, स्वच्छ शौचालय से लाभान्वित करने के साथ-साथ रोस्टर बनाकर गावों, कूड़ा उठान, स्कूलों व अन्य सरकारी भवनों की साफ-सफाई की जाएगी।
एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में प्राप्त आईजीआरएस के प्रकरणों में निस्तारण की सूची बनाना व स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता का परीक्षण, विगत 03 वर्षाे में धारा-24, 67, 122बी कुर्रे, धारा 80 इत्यादि के अनुपालन का स्थलीय सत्यापन। वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों में चल रहे वादों में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की सूची बनाना तथा रिपोर्ट लगाना, निर्विवाद उत्तराधिकार के लम्बित प्रकरणों की सूची बनाना व निस्तारण करना, न्याय पंचायतों हेतु निर्गत आर.सी., धारा 122बी व 67 के जुर्माना वसूली, सभी लम्बित आय, जाति, निवास एवं पेंशन प्रकरणों का निस्तारण, बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण हेतु फार्म 6, 7, 8 को भराने व बूथों का निरीक्षण, विगत 03 वर्षों में कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची तैयार करना, न्याय पंचायत के ग्रामवार 02-02 राजस्व एवं विकास विभाग की टीम का गठन किया जाय व रियल टाइम खतौनी एवं अंश निर्धारण घरौनी कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे। इस अवसर पर जेसीबी की भी व्यवस्था रखी जायेगी। सीओ व प्रभारी निरीक्षक राजस्व व विकास विभाग की टीम के साथ पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे।
प्रत्येक वृहस्पतिवार को संचालित होने वाले ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान के पर्यवेक्षण के लिए स्वयं डीएम व सीडीओ अपरान्ह 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक सीआरओ व डीडीओ, अपरान्ह 01ः00 बजे से एडीएम व उपायुक्त श्रम रोज़गार पयवेक्षण करते रहेंगे। पूरे दिन प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए कार्याे की प्रगति व शिकायत निस्तारण की आख्या एसडीएम व बीडीओ द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






