बहराइच 08 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान अन्तर्गत जिले में 09 से 15 अगस्त तक गांव से शहर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना है।
डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाय। जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाज़ा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय भाषा में बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स एवं अन्य उचित माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय।
डीएम ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन हेतु २ाासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 09 अगस्त को ग्राम पंचायत/नगर पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ‘शिलाफलकम’ हेतु स्थान का निर्धारण, अमृत कलश में मिट्टी का संग्रहण, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा, स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी तथा 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस/पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।
इसी प्रकार 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बन्धित कहानियों का वाचन, पौधा वितरण एवं बिक्री स्थल का चिन्हाकन, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दिये एवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डॉक्टर, नर्स, व्यावसायिक कृषक, आशा बहुओं, शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की वेशभूषा में प्रभातफेरी तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सास्कृतिक प्रस्तुतियां तथा 12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एनवाईके के सदस्यों द्वारा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ मिनी मैराथन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस बैण्ड का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।
इसके अलावा 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों/आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्याहन विशेष भोजन की व्यवस्था, विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय, ग्राम पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालयों के बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली/जादू के कार्यक्रमों का आयोजन, अमृत सरोवरों पर प्रभातफेरियों का आयोजन, 75-75 स्वच्छागृहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्ति पूर्ण/ओजपूर्ण कवि सम्मेलनों का आयोजन, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा 15 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों/नगर पंचायतों में मृत्तिका कलश तैयार किया जाना, झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, पंच-प्रण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिजनों का सम्मान, सेल्फी अपलोड किया जाना, पुलिस/पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, नानपारा अजीत परेस, पयागपुर दिनेश कुमार, कैसरगंज पंकज दीक्षित, मोतीपुर संजय कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






