बहराइच 12 अगस्त। नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र अगस्त 2023 में प्रवेश हेतु द्वितीय प्रवेश चयन सूची जारी कर दी गयी है। प्रवेश की अन्तिम तिथि 17 अगस्त 2023 निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी जनपद बहराइच में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच, नानपारा-104 व नानपारा-220, लखैय्याकला, बंजारन टाण्डा, रेहुवा मंसूर महसी एवं कटघराकला कैसरगंज में अन्तिम तिथि 17 अगस्त 2023 तक उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






