बहराइच 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध प्रदेश के शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुसार स्वाधीनता की 76वीं वर्षगाठ माटी को नमन-वीरो का वंदन थीम के साथ मनाया जाए। स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में वीरों को वंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना/पैरामिलिट्री बल/सशस्त्र पुलिस बल/पुलिस बल के पुरस्कृत वीरांे, शहीदों के आश्रितो, पूर्व सैनिको को मा. जनप्रतिनिधयों द्वारा सम्मानित कराया जाये। स्वतंत्रता आन्दोलन से जुडे़ स्थल की विशेष साफ-सफाई निश्चित कराते हुये 15 अगस्त तक नित्य पुलिस बैण्ड से देशभक्ति के गीतों का वादन कराया जाये। स्वाधीनता दिवस के अन्तर्गत एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भाव से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें देश की विरासत एवं विविधता प्रदर्शित हो, का आयोजन किया जाये। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक आवास, प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर-सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाये।
सरकारी व गैर सरकारी इमारतों तथा शिक्षण संस्थाओं पर प्रातः 10ः15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाय तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हों। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पो की पंखुड़ियॉ बॉधकर फहराया जाये। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा देश पर शहीद हुये देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जायें, जिससे राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचारगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगताएं आयोजित कराये जाये। शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियांे की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सम्बोधन से पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको को पंच प्रण की शपथ दिलायी जाये।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराये जाये जिसमें कम से कम 75 पौधो का रोपण किया जाय। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विकास कार्यों तथा स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियों पर विकास प्रदर्शनी आयोजित करायी जाये। प्रदर्शनी अलग-अलग स्थानो पर एक माह तक आयोजित की जाये। स्वाधीनता की वर्षगांठ पर जन-साधारण को यह भी याद दिलाया जाये कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके, अपना सब कुछ न्यौछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की उसकी रक्षा करते हुए अर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व अब समस्त भारतीय नागरिको विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है इस अवसर पर जन-साधारण को बताया जाये की सभी समुदायों के महापुरूषांे ने एकता, आपसी सद्धभाव, भाई-चारे व इंसानियत पर सदैव बल दिया है। उन महानुभावों के कार्यों का भी आदरपूर्वक स्मरण किया जाये।
विकास संबंधी शासन की प्राथमिकताओं से जन-मानस को अवगत कराते हुए उन्हें आपेक्षित योगदान के लिए प्रेरित किया जाय। साथ ही बेहतर वातावरण पैदा करके स्वच्छ प्रशासन देने के प्रयासों से आम जनता को अवगत कराया जाय। लोगों को जानकारी दी जाय कि प्रदेश सरकार “सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास एवं सबका प्रयास“ की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोतम प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्प है। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गो विशेष रूप से किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं महिलाओ की खुशहाली के लिए साफ नीयत से त्वरित विकास के संकल्प को साकार कर रही है। समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में भी आमजन को बताया जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






