बहराइच 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को प्रकाशमान करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाईटों की स्थापना कर उन्हें तिरंगा लाईटों से सजाया गया है तथा नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों डीएम चौराहा से घण्टाघर, घण्टाघर से छावनी चौराहा, डीएम चौराहा से पानी टंकी व पानी टंकी से डिगिहा, तिकोनी बाग से चांदपुरा चौराहा, चांदपुरा चौराहा से रेलवे ओवर ब्रिज तक, छावनी से पानी टंकी चौराहा सहित अन्य प्रमुख मार्गों को तिरंगा लाईटों से सजाया गया है। जनपद के नगर निकायों की बात की जाए तो नगर पालिका परिषद बहराइच में 348 व नानपारा के 78, नगर पंचायत कैसरगंज व मिहींपुरवा में 100-100 स्थानों को स्ट्रीट लाईट/तिरंगा लाईट से प्रकाशमान किया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाय तो विकास खण्ड जरवल में 61, कैसरगंज में 82, फखरपुर में 76, तेजवापुर में 20 कुल 239 ग्रामों में स्ट्रीट लाईट तथा जरवल में 36, कैसरगंज में 82, फखरपुर में 76 कुल 194 ग्रामों में तिरंगा लाईट लगायी गईं हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






