बहराइच 19 अगस्त। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने बताया कि प्राकृतिक आपदा (भूकम्प) से बचाव के दृष्टिगत 22 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में टेबल टॉप एक्सरसाईज़ तथा 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से केडीसी में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। श्री सागर ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. के विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के अधिकारियों को टेबल टॉप एक्सरसाईज व मेगा मॉक ड्रिल के दौरान आपदा से बचाव के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना व सहयोगी टीम के साथ ससमय प्रतिभाग करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






