बहराइच 19 अगस्त। उ.प्र. कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई.टी.आई. बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 21 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच पर एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि रोज़गार मेले में डीआईआईटीईसी इनोवेशन, सुलभ आवास गोमतीनगर लखनऊ, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि, पीपल ट्री आनलाइन कम्पनी, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एवं डिक्सन टेक्नालॉजी प्रा.लि. के साथ-साथ स्थानीय नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि रोज़गार मेले में रोज़गार मेंले में आईटीआई, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण बेरोज़गार अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पद के सापेक्ष वेतन दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त को आयोजित होने वाले रोज़गार मेले में अपने शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बेरोज़गार युवक-युवतियों का आहवान किया है कि अधिकाधिक संख्या में पहुॅचकर मेले का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






