बहराइच 21 अगस्त। महिला महाविद्यालय बहराइच के सभाकक्ष में आयोजित महाविद्यालय प्रबन्ध समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्राचार्य व शिक्षण स्टाफ से अपेक्षा की है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को क्वालिटी बेस्ड शिक्षा प्रदान करें तथा उन्हें अन्य सामाजिक, कल्चरल व स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी बढ़ावा दें। बैठक के दौरान प्रस्तावित एजेण्डा पर विचार-विमर्श करते हुए डीएम ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्यामकरन टेकड़ीवाल, सदस्य सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीआईओएस नरेन्द्र पाण्डेय, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रिया मुखर्जी, संतोष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, श्रवण कुमार शुक्ल, शिक्षिका श्रीमती दया कुमारी, कु.आकांक्षा पटेल, जगराम मौर्य व राजेश पाल रावत सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






