बहराइच 22 अगस्त। भूकम्प के दौरान बचाव एवं राहत कार्यो के संचालन विषय पर 23 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे किसान पीजी कालेज बहराइच में 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी द्वारा आयोजित पूर्वाभ्यास (मार्कड्रिल) के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टेबिल टाप एक्सरसाइज के दौरान डिप्टी कमाण्डेन्ट 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी अनिल कुमार पाल द्वारा आपदा के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन, लोक निर्माण, खाद एवं रसद, अग्निशमन, बिजली, सिचाई, वन, राजस्व, जल निगम इत्यादि विभागों के कार्य एवं दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। टेबिल टाप एक्सरसाइज के दौरान मार्क एक्सरसाइज पर दृश्य एवं कथा गम्भीर व समावेशी व्यायाम, एक्सीडेण्ट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण (डीडीएमए) इमरजेन्सी आपरेशन सेण्टर(ईओसी) की जिम्मेदारी आपदा जोखिम न्यूनीकरण, एनडीआरएफ का रोल इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया व लाइन के इरफान अहमद, प्राचार्य केडीसी डॉ विनय सक्सेना, सीएमओ के प्रतिनिधि डॉ संजय सोलंकी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण अमर सिंह, तहसीलदार नानपारा प्रदुम्य पटेल, परिवहन विभागी पीटीओ अवधराम गुप्ता, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण, अंकित वर्मा, एसडीओ वन अजीत प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी के प्रतिनिधि सुशील कुमार, एसडीओ विद्युत धमेन्द्र कुमार, एनडीआरएफ के इन्सपेक्टर अजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






