बहराइच 23 अगस्त। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड प्रथम शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी क्षेत्र के विद्युत परिवर्तक के खराब होने पर सम्बन्धित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता विभागीय टोल फ्री नम्बर 1912 अथवा 18001800440 तथा मण्डल बहराइच के कन्ट्रोल रूम नम्बर 8005494418 पर सूचित कर सकते हैं। जिससे विद्युत विभाग द्वारा तत्सम्भव प्रयास कर अविलम्ब परिवर्तक बदलने की कार्यवाही की जा सके। श्री कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं को सुझाव दिया है कि बेहतर विद्युत व्यवस्था हेतु अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान समय से अपने निकटतम विभागीय कलेक्शन सेन्टर, सी.एस.सी. केन्द्र अथवा विभागीय वेबसाईट यूपीएनर्जी डाट इन पर आनलाइन जमा करा दें ताकि विद्युत विच्छेदन व आर.सी. जैसी अप्रिय कार्यवाही से सुरक्षित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






