चित्तौड़गढ़ दिनांक 5 सितम्बर 2023 भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ एवं सामाजिक न्याय फ़ोरम चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में खोर निवासी डॉ फतह लाल भील के केन्द्रीय विश्वविद्यालय , जम्मू , जम्मू कश्मीर में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर नियुक्त होने पर नागरिक अभिनन्दन एवं स्वागत खोर जाकर किया । अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर बाल अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़ चन्द्र प्रकाश जीनगर ने डॉ फतह लाल भील का माला पहनाकर स्वागत किया। अपने उद्धबोधन में कहा कि आपने इस पद पर चयनित होकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया अन्य लोगों को आपसे प्रेरणा मिलेगी।। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाबू लाल बैरवा व्याख्याता स्कूल शिक्षा ने कहा कि फतह लाल की तरह शिक्षा प्राप्त कर अपने बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर देवे । भील समाज में व्याप्त नशा खोरी से दूर रह कर सामाजिक बुराइयों बाल विवाह, पाखण्ड से बचें।। विशिष्ट अतिथि छगन लाल जीनगर नर्सिग अधीक्षक ने बताया कि शिक्षा व्यक्त्वि के बहुमुखी विकास का आधार है । डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक निर्मल देसाई फतह लाल भील को डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले राधेश्याम गमेती के बाद द्वितीय अस्सिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन गौरव का विषय है । फतह लाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में चयन यह प्रमाण है कि योग्यता को संसाधनों की कमी नहीं रोक सकती हैं । अध्यक्षता करते हुए अम्बेडकर विचार मंच के संस्थापक छगन लाल चावला ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चल कर फतह लाल इस पद को प्राप्त किया है । हम सब को डॉ भीमराव अंबेडकर का ऋणी हो कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना चाहिए।
डॉ फतह लाल भील ने सभी का नागरिक अभिनन्दन के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के एवं परिवार के साथ एवं सहयोग के कारण में सहायक आचार्य बन पाया । मैं बाबा साहेब के विचारों का निरंतर प्रसारित एवं प्रचारित करता रहूंगा।
समारोह में पप्पू लाल कुमावत, नारायण भील, शम्भू लाल भील, भागु भील, मूलचन्द भील, रतन लाल भील, भगवंती लाल भील, विनोद भील, नारायण भील, नारायण भील, रुक्मिणी भील, नंदू बाई, मैना देवी, सुमित्रा देवी, रतनी बाई उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






