बहराइच 16 सितम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में फल क्षेत्र विस्तार, शाकभाजी/मसाला/फूलों की खेती व अन्य कार्यक्रमों हेतु जनपद को लक्ष्य आवंटित हुआ हैं। फलों में आम, अमरूद, लीची, किन्नो, केला, पपीता तथा जनपद में प्रथम बार ड्रेगन फू्रट व स्ट्राबेरी की खेती, शाकभाजी में फूल गोभी, पातगोभी, टमाटर, शिमला मिर्च, मसाले मंे मिर्च, प्याज, व लहसुन कार्यक्रम करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डॉ. दिनेश चौधरी ने बताया कि इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल डीबीटी डाट यूपीहर्टिकल्चर डाट इन पर अपना पंजीकरण स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से कराकर प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक कृषक किसी भी वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल से 31 मार्च के मध्य पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के समय कृषकों को खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज की फोटों एवं मोबाइल नम्बर इत्यादि अभिलेखों की आवयकता होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






