बहराइच 12 अक्टूबर। जनपद में नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग तथा टेल तक पानी की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों के कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों का संचालन, कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा हेतु विगत दिवस कल्पीपारा कालोनी स्थित सिंचाई विभाग के आफीसर्स फील्ड हास्टल में शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। नहरों के संचालन एवं स्थानीय कृषकों द्वारा अवैध रूप से की जा रही नहर कटिंग पर प्रभावी अंकुश के लिए उपाध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन अधि.अभि. स.न.ख. पंचम/सदस्य सचिव दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा अनिल कुमार गुप्ता, सहा.अभि. स.न.ख.-3 बहराइच के राजेश गुप्ता, खण्ड-प्रथम बहराइच के संदीप चौहान, रोहित कुमार व पुष्कर शुक्ला, खण्ड चतुर्थ के विरेन्द्र गुप्ता,स.न.ख.-प्रथम बलरामपुर के अरविन्द कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी रामचन्द्र, सहा.अभि. नलकूप के नेम सिंह, अवर अभियन्ता विद्युत अजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






