बहराइच 21 अक्टूबर। नगर क्षेत्र में आगामी श्री मां दुर्गा पूजा, विजय दशमी को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र को 05 जोन तथा 13 सेक्टरों में विभाजित कर जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।
जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि जोन 01 के सेक्टर 1 नजिरपुरा/मुख्यालय पुलिस चौकी बशीरगंज अन्तर्गत मोहल्ला नाजिरपुरा चौराहा, गुदड़ी चौराहा, छाया कुंआ, पीपल तिराहा, अटकोनवा तिराहा, ट्रान्सफार्मर तिराहा, बशीरगंज तिराहा, महाजनी स्कूल के पास, तिकोनी बाग बाईपास, बड़ी संगत पाकड पेड़ बशीरगंज के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि सहा.अभि. अनुपम, अंकित वर्मा व अरविन्द कुमार गुप्ता, तथा सेक्टर 2 घण्टाघर, चॉदपुरा मुख्यालय पुलिस चौकी चौक अन्तर्गत मोहल्ला नानपारा मस्जिद, घण्टाघर, नानपारा बस स्टैण्ड, चॉदपुरा चौराहा, मूंगफली चौराहा, झिंगहाघाट, जामा मस्जिद पुलिया, मुसाफिर खाना मस्जिद, काली केवट मन्दिर (घसियारी पुलिस कासिमपुरा) के लिए प्रा.ख.लो.नि.वि सहा.अभि. अंकुर मौर्या, ग्रा.अभि.विभाग के अव.अभि मोनू सोनी व पशु चिकित्साधिकारी चित्तौरा डॉ विश्वनाथ प्रताप को सेक्टर मजिस्टेªट तथा पीडीडीआरडीए राज कुमार को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात किया गया है।
जोन 02 के सेक्टर 3 कानूनगोपुरा मुख्यालय पुलिस चौकी कानूनगोपुरा अन्तर्गत कानूनगोपुरा द.लल्लन मस्जिद के पास, अस्पताल चौराहा, माण्टेसरी स्कूल जौशियापुरा, मनकामेश्वर मन्दिर घसियारीपुरा, खरे कम्प्यूटर कानूनगोपुरा उत्तरी व सत्तीकुंआ के लिए लो.नि.वि.ख-1 के सहा.अभि. विनोद कुमार श्रीवास्तव, ग्रा.अभि.विभाग के अव.अभि अभिषेक शाही व खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अरूण कुमार वर्मा व सेक्टर 4 ब्राम्हणीपुरा मुख्यालय चित्रशाला टाकीज अन्तर्गत मोहल्ला ब्राम्हणीपुरा तिराहा, सिद्धनाथ मन्दिर, काली मन्दिर, जैन मन्दिर सखैयापुरा, छोटी बाजार, छोटी तकिया, चित्रशाला टाकीज, दुर्गा मन्दिर चिक्कीपुरा, दुर्गा मन्दिर चौराहा ब्राम्हणीपुरा, ब्राम्हणीपुरा ट्रान्सफार्मर चौराहा, सीतामाता मन्दिर अस्पताल रोड के लिए जिला उद्यान निरीक्षक राम कुमार वर्मा, सहा.चक. अधि. दीपेन्द्र कुमार व अहमद अली को सेक्टर मजिस्टेªट तथा जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय को जोनल मजिस्टेªट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार जोन 03 के सेक्टर 5 अकबरपुरा मुख्यालय कोतवाली नगर अन्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड, टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास व हरीश मिठाई की दुकान के लिए ग्रा. अभि वि. के अवर अभि. सुजीत कुमार सिन्हा व स.चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा, सेक्टर 6 ढपालीपुरवा मुख्यालय चौकी तिकोनी बाग के अन्तर्गत ढपालीपुरवा, त्रिमुहानी मोड, पतुरिया चक, बन्जारी मोड़, शेखदहीर के लिए स.न.ख-1 बहराइच के अधि.अभि. अनिल गुप्ता व सहा.चक. अधि. राजेश कुमार सोनी सेक्टर 7 सूफीपुरा मुख्यालय सिविल लाइन पुलिस चौकी अन्तर्गत रायपुर राजा, सूफीपुरा, माधवरेती, बन्दरिया बाग, कटी तिराहा, मक्कापुरवा के लिए अधि. अभि. ड्रे.ख. बहराइच के शोभित कुशवाहा व सह. चक. अधि. बहराइच गया प्रसाद को सेक्टर मजिस्टेªट तथा अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर को जोनल मजिस्टेªट का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा जोन 04 के सेक्टर 08 मछली मण्डी मुख्यालय आंख अस्पताल अन्तर्गत मछली मण्डी (मछरेटा), वजीरबाग नि. ओंमकार टाकिज, केवानागंज (इक्का स्टैण्ड), शादित दूध भण्डार के पास हीरा सिंह मार्केट व गायत्री मन्दिर काजीकटरा के लिए अधि. अभि. स.न.ख. तृतीय राकेश कुमार व बीडीओ नगर क्षेत्र महेन्द्र कुमार यादव सेक्टर 9 डिगिहा तिराहा मुख्यालय पुलिस बूथ अन्तर्गत डिगिहा तिराहा, नौव्वागढी, फ्रीगंज, बक्शीपुरा नई बस्ती के लिए अधि. अभि. स.न.ख.-4 के सुरेश कुमार व पशु चिकित्साधिकारी सिलौटा आशीष कुमार व सेक्टर 10 छावनी चौराहा मुख्यालय स्थापित टेण्ट अन्तर्गत छावनी चौराहा, छोटी तकिया, गुलाम अलीपुरा, बड़ी तकिया, हमजापुरा, बक्शीपुरा के लिए अधि. अभि. स.न.ख.-5 के दिनेश कुमार व बीडीओ चित्तौरा राज किशोर को सेक्टर मजिस्टेªट तथा उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात रहेंगे।
जोन 05 के सेक्टर 11 सलारगंज मुख्यालय पुलिस चौकी सलारगंज अन्तर्गत सलारगंज ईदगाह तिराहा, गौरा बाबा मन्दिर ईदगाह के पीछे, हरदमघाट मन्दिर, शंकर मन्दिर (मकबूल होटल), रविदास मन्दिर, मो. कांशीराम कालोनी, सलीम नाई चौराहा, खसयारी मस्जिद, समयमाता मन्दिर, काली मन्दिर दुर्गा पूजा, गुल्लाबीर मन्दिर, नई बस्ती सलारगंज, कलन्दरपुरवा, भग्गड़वा, नंग्गू अहाता के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ नवाबंज राधेश्याम वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी रमवापुर डॉ प्रवेश कुमार मिश्र, बीडीओ रिसिया रणजीत कुमार एवं सेक्टर 12 नूशी क्लीनिक मुख्यालय स्थापित टेण्ट अन्तर्गत नूरूद्दीन चक, दरगाह शरीफ व बख्शीपुरा के लिए डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी व बीडीओ विशेश्वरगंज मनमोहन सिंह तथा सेक्टर 13 गल्ला मण्डी मुख्यालय चौकी गल्ला मण्डी अन्तर्गत सिंघ परासी, सलारपुर, नौरईया व रहवा बिशुनपुर के लिए पशु चिकित्साधिकारी नेवादा डॉ अशोक कुमार वर्मा व बीडीओ हुजूरपुर रमन सिंह को सेक्टर मजिस्टेªट तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम पूजा चौधरी जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनात रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






