बहराइच 31 अक्टूबर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत 01 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ होने वाली धान खरीद हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा पूर्व में अनुमादित 06 क्रय एजेन्सियों के 136 धान क्रय केन्द्रों के अतिरिक्त पी.सी.एफ. एवं पी.सी.यू. के 04-04 धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन प्रदान कर दिये जाने फलस्वरूप जनपद में धान क्रय केन्द्रों की संख्या 136 से बढ़कर 144 हो गयी है। जिले में क्रय संस्थावार धान क्रय केन्द्रों की बात की जाय तो खाद्य विभाग के 23, पी.सी.एफ. के 52, पी.सी.यू. के 41, यू.पी.एस.एस. के 23, मण्डी समिति के 03 व भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद की जायेगी।
जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जिले के समस्त क्रय संस्थान के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीद केन्द्रों को क्रियाशील कर दें। डीएम ने सभी क्रय ऐजेन्सियों को निर्देश दिया कि धान खरीद हेतु शासन द्वारा भुगतान के सम्बन्ध में जारी 48 घण्टे की गाइडलाइन का कड़ाई के साथ अनुपालन करेंगे तथा धान खरीद हेतु कृषकों एवं उनके पशुओं के लिए छाव, पानी व बैठने इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त के साथ शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बैनर, रेट लिस्ट, प्रभाणित बांट व तराजू, बोरों सहित अन्य उपकरणों की व्यवस्था रखी जाय।
डीएम ने क्रय एजेन्सियों व क्रय केन्द्र प्रभारियों दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों का शोषण जैसी शिकायत के संज्ञान में आने पर क्रय केन्द्र प्रभारी के साथ-साथ जनपद के प्रभारी अधिकारी भी कार्रवाई की ज़द में आयेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि क्रय अवधि के दौरान कोई भी केन्द्र बन्द नहीं होना चाहिए और न ही किसी केन्द्र पर खरीद प्रभावित होने पाये। सभी प्रभारी अधिकारी प्रभावी कार्ययोजना के साथ धान खरीद करेंगे। डीएम ने सभी क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि खरीद अवधि के दौरान नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर बोरों, धनराशि की उपलब्धता, खरीदे गये धान की डिलेवरी, राईस मिलों की सम्बद्वत्ता इत्यादि की कार्रवाई एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।
जनपद में शासन की मंशानुरूप धान खरीद कार्य के पर्यवेक्षण हेतु केन्द्रवार/ब्लाकवार नोडल अधिकारी भी नामित किये गये हैं। विकास खण्ड चित्तौरा के लिए जिला गन्ना अधिकारी, तहसीलदार सदर व सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच, रिसिया के लिए ए.आर. को-आपरेटिव, बीडीओ रिसिया व जिला कृषि रक्षा अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बहराइच, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज व नायब तहसीलदार पयागपुर, पयागपुर के लिए एसडीएम व तहसीलदार पयागपुर एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, तेजवापुर के लिए बीडीओ तेजवापुर व अपर जिला सहकारी अधिकारी महसी तथा शिवुपर के लिए बीडीओ शिवपुर, नायब तहसीलदार नानपारा, अपर जिला सहकारी अधिकारी नानपारा व जिला प्रबन्धक पी.सी.यू. को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार महसी के लिए एसडीएम व तहसीलदार महसी, जिला आबकारी अधिकारी व जिला प्रबन्धक यू.पी.एस.एस., बलहा के लिए एसडीएम व तहसीलदार नानपारा, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. व जिला सेवायोजन अधिकारी, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज व जिला कार्यक्रम अधिकारी, फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अभिहित अधिकारी व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कैसरगंज के लिए एसडीएम व तहसीलदार कैसरगंज, जरवल के लिए बीडीओ जरवल व अपर जिला सहकारी अधिकारी कैसरगंज, हुज़ूरपुर के लिए जिला उद्यान अधिकारी, बीडीओ हुज़ूरपुर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड मिहींपुरवा के लिए एसडीएम व तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिले नामित किये गये नोडल अधिकारी धान क्रय केन्द्रों के पर्यवेक्षण के दौरान यह देखेंगे कि क्रय केन्द्र प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक खुला रहता अथवा नहीं, बैनर पर टोल फ्री नम्बर, खरीद मूल्य का अंकन किया गया है अथवा नहीं तथा वर्षा से धान की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्र पर त्रिपाल की उपलब्धता, किसानों की सुख-सुविधा हेतु शामियाना, दरी, पानी बाल्टी, लोटा व बैठने की व्यवस्था का जायज़ा लेंगे। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी उपकरण, बारों की उपलब्धता, किसानों की संख्या, खरीद की गई मात्रा, धान सम्प्रदान तथा पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान इत्यादि की स्थिति का जायज़ा लेते हुए अपनी आख्या का प्रेषण करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






