बहराइच 08 नवम्बर। बहराइच नगर में प्लास्टिक के प्रयोग कम करने के लिए कपड़े का थैला को प्रमोट करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा अभिनव पहल के तहत नगर वासियों से पुराने कपड़े एकत्र किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह ने सभासद गणों व आम जन से अपील की है कि दीपावली की सफाई में जो कपड़े पुराने निसप्रयोज्य कपड़े देना चाहते हो वे नगर पालिका के डोर-टू-डोर नगर पालिका कर्मचारी को या पालिका कार्यालय में दे सकते है। प्राप्त पुराने कपड़ो से समूह की महिलाओं द्वारा झोले तैयार कराकर शहर में वितरित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






