बहराइच 07 दिसम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया की घोषणा के अनुसार हज-2024 हेतु इच्छुक व्यक्ति हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट हज कमेटी डाट जीओवी डाट इन अथवा मोबाइल एैप हज सुविधा के माध्यम से 20 दिसम्बर 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवेदक को किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक वयस्क व दो शिशु आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों के लिए न्यूनतम च अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
श्री मिश्र ने बताया कि आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता 30 जनवरी 2025 से कम नहीं होना चाहिए। प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी यात्रा की अनुमति होगी। श्री मिश्र ने बताया कि लखनऊ इम्बारकेशन के अन्तर्गत इच्छुक व्यक्ति कनिष्ठ सहायक मो. शादाब खाँ के सीयूजी नम्बर 7310103532 पर फोन के माध्यम से अथवा ई-मेल एसएचसीयूपीएलकेओ एैट रेडिफमेल डाट कॉम के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। परन्तु आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न होने अथवा अन्य राज्य का होने पर स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली/टेलीफोन बिल (लैण्डलाइन)/पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना एवं वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






