बहराइच 07 दिसम्बर। परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन, भवन, कक्ष-कक्षों, तथा परिसर इत्यादि की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायज़ा लने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड महसी के प्राथमिक विद्यालय गंगापुरवा द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कक्षा 2 की छात्र-छात्राओं को उंगलियों के सहारे गणित पढ़ाकर शिक्षा के साथ-साथ नेत्रों के स्वास्थ्य का भी जायजा लिया। डीएम ने शिक्षको को निर्देश दिया कि बच्चों का होमवर्क नियमित जांच की जाय। साथ ही बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय, किसी भी दशा में 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति बच्चों की न होनी पाये। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि राशन कार्ड में 05 से अधिक परिवार वाले बच्चों का आयुष्मान कार्ड भी बनवाये। इसके अलावा अवशेष बच्चों का आधार कार्ड भी बनवाये।
उन्होनें निरीक्षण के दौरान बच्चियों का कुशलक्षेम पूछते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सीख दी कि मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करें। एमडीएम की जानकारी करने पर पाया गया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को रोटी व सब्जी युक्त दाल दी गई है। शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें संस्कारशील भी बनायें तथा बच्चियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






