रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज।नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज मे बनकर तैयार सरकारी बरात घर को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है।नये साल के प्रथम माह में शुभारंभ करने के साथ मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कराने की तैयारी नगर पंचायत कर रहा है ।इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि नगर पंचायत बृजमनगंज मे पहली बार होने जा रहे मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह मे कार्यालय पर इच्छुक गरीब निर्धन परिवार, तलाकशुदा परिवार जोडें संपर्क कर अपना आवेदन करायें।योगी सरकार उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना इस योजना के जरिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद करती है. ऐसे में यदि कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो आसानी से आवेदन कर लाभान्वित हो सकता है।जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दो लाख रुपए तक सालाना आय सीमा वाले परिवार उठा सकते हैं. इस योजना में कन्या के बैंक खाते में 35, हजार रुपए नगद भेजे जाते हैं जबकि 10 हजार रुपए के उपहार और सामग्री विवाह के दिन दी जाती है. आयोजकों के प्रति जोड़ा 6 हजार रुपए आयोजन पर खर्च होते हैं. इसी तरह प्रति जोड़ा कुल 51 हजार रुपए खर्च होते हैं।इस बार विभाग के पोर्टल पर 28 अगस्त 2023 से आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले वधू यानी कन्या यूपी की निवासी होनी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






