बहराइच 18 दिसम्बर। उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ’’सांसद खेल स्पर्धा’’ अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र बहराइच जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच में 21 व 22 दिसम्बर 2023 को आयोजित होगी। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड मिहींपुरवा, नवाबगंज, बलहा, शिवपुर, रिसिया, चित्तौरा, महसी व तेजवापुर की चयनित टीमें प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्गत बालक/बालिका वर्ग की एथलेटिक्स व खो-खो तथा बालक वर्ग हेतु कबड्डी व वालीबाल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी। श्री कुमार ने बताया कि 21 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जायेगा जबकि 22 दिसम्बर 2023 अपरान्ह 02ः00 बजे मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा समापन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






