महराजगंज । जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज फरेंदा मार्ग पर एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तथा दूसरा ब्यक्ति घायल हो गया।पेड़ बृजमनगंज थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 21/12/2023 को मामी चौराहा के पास नहर पुलिया पर फरेंदा के तरफ से मोटरसाइकिल संख्या UP51BH7892 से तेज गति से आते हुए दो लड़के लवकुश पासवान पुत्र सत्यनरायन एवं पप्पू पुत्र मलहू पासवान निवासी ग्राम पक्का पोखरा बैरियहवा सन्तकबीरनगर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गए । जिसमें एक लड़के लवकुश की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं दूसरा लड़का पप्पू घायल है । घायल को इलाज हेतू सरकारी अस्पताल बृजमनगंज भेजा गया एवं मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है तथा मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






