रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज।जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक में आज शुक्रवार को ग्राम सभा हटा मेल हरिया के पंचायत भवन तथा हरिया मौलाही में संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में गांव की महिलाएं पुरुष सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सम्मिलित रहे कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव सीडीपीओ किरण जयसवाल द्वारा किया गया। भारत सरकार द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जनहित कल्याणकारी योजनाओं को टीवी के माध्यम से जानकारी देते हुए अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब किसान को सम्मान निधि देने का कार्य कर रही है देश के हर गरीब राशन कार्ड धारकों को मुक्त 5 किलो राशन देने का कार्य कर रही है कन्या शादी अनुदान सामूहिक विवाह जैसे अनेक नहीं तो कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है आदि। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अनूप शुक्ला ग्राम प्रधान विरज यादव, नगर सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, विष्णु यादव, बबलू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






