101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य, 125 रक्तवीरों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
कोटा/ इटावा। इटावा में शनिवार को कोटा रोड स्थित धर्मशाला में बैरवा समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैरवा रक्तदान समिति इटावा के प्रवक्ता अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि शनिवार को बैरवा दिवस एवं बैरवा समाज के गुरु बाबा बालीनाथ के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में 101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 125 रक्तवीरों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। बैरवा रक्तदान समिति इटावा के अध्यक्ष एवन कुमार बैरवा ने कहा कि जीवन में दिए जाने वाले सभी दानों से बढ़कर अगर कोई दान है तो वह रक्तदान है। इसी संदेश के साथ समाज में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बैरवा दिवस एवं बैरवा समाज के गुरु बाबा बालीनाथ के जन्मदिन पर 30 दिसम्बंर को इटावा में 101 यूनिट रक्तदान करने के लक्ष्य को लेकर लेकर इटावा में बैरवा धर्मशाला कोटा रोड पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। पीपल्दा क्षेत्र के बैरवा समाज के लगभग 125 रक्तवीरों ने अपनी इच्छा से रक्तदान के लिए समिति के पास रजिस्ट्रेशन करा दिया है। रक्तदान शिविर आयोजन कमेटी के संयोजक मनोज कुमार बैरवा ने कहा कि सभी रक्तवीरों से अपील है कि रक्तदान करने आते समय अपना आधार कार्ड व फोटो साथ में लाना ना भूलें। उन्होंने कहा कि बैरवा समाज को पीपल्दा-इटावा क्षेत्र में भाईचारा बढ़ाने और धर्म जाति से ऊपर उठकर इंसानियत को ही धर्म मानते हुए बैरवा समाज के युवा आगामी 30 दिसम्बंर को रक्तदान शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में 10 बजे रक्तदान शिविर स्थल, बैरवा धर्मशाला कोटा रोड इटावा पर पहुंचें। ताकि किसी मरते हुए और जरूरत मंद की जिंदगी बचाने के लिए आपका दान काम आ सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






