विद्यालय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगें संचालित
बहराइच 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा शीत लहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, शासकीय सहायता प्राप्त, एवं मान्यता प्राप्त (नर्सरी से कक्षा 08 तक) के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 31 दिसम्बर 2023 तक विद्यालयों का संचालन पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यदि किसी विद्यालय का संचालन निर्धारित समयावधि में नहीं कराया जाता है तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






