रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महाराजगंज के ग्राम सभा शाहाबाद निवासी अखिलेश गुप्ता पुत्र चिन्नीलाल गुप्ता का मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया यह घटना घोड़नामपुर चौराहे पर हुई।बताते चलें कि बृहस्पतिवार सायंकाल सात बजे बृजमनगंज कोल्हई मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात पिकअप द्वारा एक युवक को ठोकर लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों द्वारा उसे सीएचसी अस्पताल बृजमनगंज ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वाहन को पकड़ लिया गया है।मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रीम कार्यवाही की जा रही हैं।इस घटना पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल, भाजपा नेता योगेंद्र यादव, सोनू गुप्ता ने गहरा दुख ब्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






