आर्यावर्त साहित्य समिति की ओर से होगा आयोजन
स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में प्रदेश भर के साहित्यकारों की रहेगी उपस्थिति
कोटा। कोटा की संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला गुमानपुरा में आर्यावर्त साहित्य समिति की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर पर आगत के स्वागत व विगत की विदाई पर प्रदेश भर के साहित्यकारों का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह होगा।
समिति संस्थापक आनंद हजारी ने बताया कि इस साहित्यिक महाकुंभ में साहित्य के ख्यातनाम वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप मूंदड़ा बूंदी को उनके साहित्यिक अवदान पर आर्यावर्त साहित्य रत्न से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वाचस्पति की उपाधि लेकर समिति का गौरव बढ़ाने वाले नन्दसिंह पंवार को वर्ष पर्यन्त समिति के प्रति समर्पण के फलस्वरूप आर्यावर्त रत्न से अलंकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमंगलम ग्रुप के चेयरमैन आईएल सैनी होंगे। अध्यक्षता गिरधारी लाल पंजवानी (अध्यक्ष संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला) करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार विदुषी वीणा अग्रवाल एवं वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी आचार्य धनराज शर्मा समारोह में विशिष्ट अतिथि रहेंगे। हाड़ौती अंचल के बाहर से आने वाले साहित्यकारों को यात्रा व्यय, ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
पूर्व में इन साहित्यकारों को मिल चुका है साहित्य रत्न
हजारी ने बताया कि पूर्व में आर्यावर्त साहित्य रत्न किशन लाल वर्मा, प्रो. राधेश्याम मेहर, विष्णु विश्वास, गौरस प्रचंड, पुरूषोत्तम यकीन, डॉ. ओम नागर, रामदयाल मेहरा, प्रो. केबी भारती, जितेन्द्र निर्मोही, मुकुट मणिराज, लक्ष्मी नारायण मालव, सीएल सांखला, प्रमिला गुप्ता, पं. लोकनारायण शर्मा, मांगीलाल मरमट, हरदान हर्ष, प्रो. रामावतार सागर एवं टीकमचंद ढोडरिया को प्रदान किया जा चुका है।
ये हो चुके हैं आर्यावर्त रत्न से अलंकृत
हजारी ने बताया कि आर्यावर्त रत्न अलंकरण से डॉ. बालकवि आदित्य जैन, ब्रजेन्द्र पुखराज, सुमित जैन, खुमान सिंह, अतुल कनक, नन्दकिशोर अनमोल, ओम मेरोठा, रघुराज सिंह कर्मयोगी, डॉ. अनिता वर्मा, देवकी दर्पण, हरिचरण अहरवाल व रतन लाल वर्मा को विभूषित किया जा चुका है।
समिति का प्रतिवेदन करेंगे प्रस्तुत
समारोह के प्रारंभ में समिति अध्यक्ष रतन लाल वर्मा स्वागत वक्तव्य के साथ ही समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। सम्मानित साहित्यकारों के व्यक्तित्व व कृतीत्व का परिचय मुख्य वक्ता समिति संरक्षक किशन लाल वर्मा देंगे। संचालन स्वयं समिति संस्थापक आनंद हजारी करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






