सामाजिक संस्था अंसारी वेलफेयर सोसायटी कोटा का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
कोटा। सामाजिक संस्था अंसारी वेलफेयर सोसायटी कोटा की ओर से मंगलवार को राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर देश-विदेश में समाज और देश का नाम रोशन करने व हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए ख्यातनाम कवि हलीम आईना को सम्मानित किया गया।
आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जाने-माने लेखक, इतिहासकार इरफ़ान जौनपुरी, अध्यक्षता कर रहे लियाक़त हुसैन अंसारी सदर पंचायत अंसारियान समिति, संस्था अध्यक्ष सिराज अहमद अंसारी ने सम्मानित किया। चंबल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने बताया कि इस भव्य समारोह में उर्दू साहित्य में योगदान के लिए प्रसिद्ध शायर शकूर अनवर को भी सम्मानित किया गया। उनके बीमार होने के कारण उनके पुत्र ने यह सम्मान ग्रहण किया। समारोह में प्रो. अज़ीजुल्लाह शीरानी, शुजाउद्दीन अंसारी, प्रो.नुसरत जहां, डॉ. नाजिया परवीन, डॉ. पीर मोहम्मद गहलोत आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।समारोह में वार्षिक स्मारिका अंसारी दर्पण-2024 का विमोचन भी हुआ। जिसका सम्पादन रिजवानुद्दीन अंसारी ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






