रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के महात्मा गांधी इंटर कालेज के खेल मैदान में बुधवार से बृजमनगंज महोत्सव प्रदर्शनी मेला का आयोजन का प्रारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल द्वारा फीता काटकर किया गया म.गां इं. कालेज के प्रबंधपति आशीष जायसवाल का मेला प्रबधंक ने स्वागत किया।
मेला प्रबंधक मोहम्मद करीम ने बताया कि इस प्रदर्शनी मेले की शुरुआत आज से किया गया है जो संभवतः मकर संक्रांति तक चलेगा मेले मे तरह तरह के झुले लगे हैं बडे बडे झुले, नाव झुला, ब्रेक डांस झूला, डैगन,जो शाम की रोशनी में जगमगा रहे हैं प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे है बच्चों से लेकर युवा तक पुरुष महिलाएं यहां आकर आनंदित हो रहे हैं। यह प्रदर्शनी गोरखनाथ मेले का अहसास करा रहा है।प्रदर्शनी में तरह तरह के स्टालों से दुकानें सजी हैं मेले में खान पान की दुकानों के साथ प्रसिद्ध खजला की दुकान बाहर लगाया गया हैं। ठंडी के सामान बेचने के लिए स्वेटर जर्सी एवं शाल के स्टाल शोभा बढा रहे है।ठंड के मौसम में पूरे परिवार के साथ यहां आकर लुफ्त उठाना शिमला का अहसास कराता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






