ख्वाज़ा ग़रीब नवाज के 812 वें उर्स की परचम कुशाई के मौके पर किया आयोजन
कोटा। कोटा में सोमवार को मुस्लिम नौजवानों व कौमी एकता सदस्यों की जानिब से सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद उमर सीआईडी के नेतृत्व में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ग़रीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के सालाना 812 वें उर्स की परचम कुशाई के मुबारक मौके पर कोटा शहर की दरगाह हजरत बाबा जान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह बम्बूल वाले बाबा के आस्ताने पर भी परचम कुशाई के साथ मुल्क में अमन चैन की दुआएं कर तबर्रुक तकसीम किया गया।
सरपरस्त सूफी संगठन के सूफी जहीर अहमद, पूर्व पार्षद उमर सीआईडी, दरगाह कमेटी बाबा शानू शाह जमील अहमद, मोहम्मद कलीम जाफरी, एडवोकेट सरफराज रेहान, समीर, सैफ अली आदि मौजूद रहे।
शमीम अख्तर, अनवर जहां, फरीदा खातून, मुन्नी, शाहिना, मेहफूजा बी, असमा नवाज़ आदि मुस्लिम महिलाओं ने मीलाद शरीफ पढ़ी। गरीब नवाज की शाने पाक में मन्कबत पढ़कर सलातो सलाम के साथ दुआएं कीं। हजरत बाबा जान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्फ बम्बूल वाले बाबा का सालाना उर्स 29 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक मनाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






