बहराइच 09 जनवरी। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि समिति में आजीवन सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही शासनादेश के अनुरूप समिति के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए जिले में शस्त्र लाइसेन्स तथा आबकारी लाइसेन्स प्राप्त करने वालों से प्रोत्साहन धनराशि का सहयोग लिया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मानक के अनुसार प्रत्येक जिम/तरणताल संचालन के वार्षिक रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क सहित एकमुश्त धनराशि भी जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में जमा करायी जाय।
बैठक में चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जिला ओलम्पिक दिव्यांग संघ व बेसिक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में बालक व बालिका वर्ग हेतु लोकप्रिय खेलों एथलेटिक्स एवं तीरन्दाज़ी की प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेडियम की सुरक्षा हेतु सी.पी. नाईट विज़न के कैमरे लगवाये जाये तथा लीड बैंक मैनेजर तथा अन्य बैंकों से समन्वय कर स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों, दर्शकों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाय। प्रोत्साहन समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खेल एवं खिलाड़ियों के हित में स्टेडियम में खराब व अक्रियाशील खेल उपकरणों की मरम्मत करायी जाय तथा बैडमिन्टन एवं वालीबाल खेल प्रशिक्षक रखे जाने हेतु क्रीड़ाधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सीओ लाइन मो. इरफान, ईओ प्रमिता सिंह, सहित उप क्रीडाधिकारी, अभिषेक धानुक, अनुपमा धानुक, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






