पहले भी बहराइच पुलिस के होते हुवे श्रावस्ती पुलिस कर चुकी है खुलासा
रिपोर्ट : डी. पी.श्रीवास्तव
बहराइच।अयोध्या की धरती पर अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने के लिए प्रभु श्री राम के स्थापित होने को लेकर जहां देश के कोने कोने में रेड अलर्ट जारी है,पुलिस व सुरक्षा बलों सहित तमाम खुफिया विभागों को मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं अगर हम बात बहराइच की करें तो अल्प समय में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले के जुआरियों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।अपराध पर जीरो टॉलरेंस को बढ़ावा देने वाले प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री के तमाम प्रयासों के बाद भी मानो प्रशासन में बैठे लोगों ने परोक्ष रूप से सरकार की छवि को बदनाम करने का ठेका ही ले रखा हो।
सोहरवा में चल रहा है जुए का अड्डा
शायद अभी नवागंतुक पुलिस अधीक्षक को भी न मालूम हो की उन्हीं के कुछ अधीनस्थ अधिकारी ही जुवारियों के संरक्षण कर्ता बने बैठे हैं।मालूम हो कि अभी चंद रोज पहले ही डीआईजी , डीजीपी कार्यालय व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को नगर में सज रहे एक ऐसे स्थान की जानकारी दी गई थी जहां खतरनाक मुल्जिमों सहित सफेद पोश लोगों द्वारा रोज लाखों का वारा न्यारा किया जाता था।लेकिन किसी ने एक न सुनी।परिणाम स्वरूप उक्त स्थल पर समाचार लिखने तक जुवा अब भी जारी था।शायद यही कारण है कि प्रदेश में घट रहे तमाम अपराधों की जानकारी रखने वाले लोग भी पुलिस की मदद करने से कतराते
हैं।आपको बताते चलें कि मोहल्ला ब्राह्मणी पुरा निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज शर्मा को बहराइच के मोहल्ला नाजिर पुरा में खेले जा रहे एक बड़े जुए का पता चला तो जिले में घट रहे अपराध को देखते हुए इन्होंने बहराइच पुलिस पर भरोसा न करते हुए सीधे डीआईजी के दफ्तर जाना उचित समझा।और वहां बातचीत के बाद डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक को फोन करके इन्हें भी उनसे मिलकर मामले से अवगत करवाने को कहा गया।जब दो प्रयास के बाद श्री शर्मा अपने मिशन को लेकर कामयाब नहीं हुवे तब श्री शर्मा द्वारा दूरभाष पर सारी जानकारी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को देते हुवे कहा गया कि उक्त स्थान पर शहर के बड़े अपराधियों सहित जिले के तमाम सफेद पोशों द्वारा लगातार लाखों की बाजी लगाई जा रही है।जिस पर उनके द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात बताई गई।बावजूद जब पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो श्री शर्मा द्वारा आईजी जोन गोरखपुर को मामले से अवगत करवाने की कोशिश की गई।जहां पीआरओ अशोक सिंह द्वारा बताया गया कि साहब गूगल मीटिंग में व्यस्त हैं जो भी जानकारी है आप हमको नोट करवा दें। और शाम को साहब से बात कराने की बात कही गई।लेकिन जानकारी देने के बाद भी जब श्री शर्मा के पास कोई फोन नहीं आया तो दूसरे दिन पुनः उनके द्वारा दूरभाष पर बात करने पर बताया गया कि साहब डीजीपी के गूगल मीटिंग में व्यस्त हैं।आपकी जानकारी यहां नोट है।लेकिन कार्यवाही के नाम पर यहां भी मामला जीरो ही रहा।इस दौरान श्री शर्मा के पास नगर कोतवाली से भी दो मिस्ड कॉल आई फिर श्री शर्मा के फोन मिलाने पर उधर से बताया गया कि मैं इंस्पेक्टर कोतवाली बोल रहा हूं आपके पास जो भी जानकारी है वह हमको भी बताइए। इस पर श्री शर्मा ने कहा ठीक है आपको भी जानकारी दी जाएगी। और उधर से कहा गया कि कुछ लोग आपसे मुलाकात करेंगे।लेकिन कार्यवाही के नाम पर यहां भी मामला जीरो ही रहा।और तो और श्री शर्मा द्वारा दो बार डीजीपी कार्यालय के लैंडलाइन और सीयूजी नंबर पर काल लगाने के बाद तो फोन ही रिसीव नहीं किया गया।जिस पर दुःख प्रकट करते हुवे उनके द्वारा कहा गया था कि मैं पुलिस की कार्यप्रणाली से बहुत व्यथित हूं।जिले सहित यूपी की पुलिस परोक्ष रूप से मानो प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।श्री शर्मा का ये भी मानना था कि जिले के कई अपराध पुलिस की जानकारी में ही हो रहे हैं।शायद इसीलिए पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती।लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती।
अब तो धारा 144 लागू होने व पुलिस की घोर लापरवाही के कारण खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुवे जिले के सोहरवा क्षेत्र में अभी एक और बड़े जुवे का मामला बताया जा रहा है।जहां जुवारियोंं द्वारा दूर दूर तक अपने आदमियों की निगरानी में एक बड़ा गोल बनाकर खुलेआम लाखों का वारा न्यारा किया जा रहा है।हालांकि सूत्रों की माने तो उक्त दोनों जुवे पिछले कई वर्षों से पुलिस की जानकारी में ही खेले जा रहे हैं।शायद यही कारण है कि काफी अर्सा पूर्व नगर में चल रहे एक बड़े जुवे के खुलासे के लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों के द्वारा तत्कालीन बहराइच पुलिस अधीक्षक अनिल सागर पर भरोसा न करते हुवे श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक पर भरोसा कर उक्त जुवे का खुलासा करवाया गया था।अब आम लोगों के सामने फिर वही सवाल आकर खड़ा हो गया है कि क्या एक बार फिर उक्त खुलासे के लिए प्रशासनिक स्तर पर बाहरी पुलिस का सहारा लेना पड़ेगा?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






