बहराइच । उर्स ए गाजी में लाखो की तादाद में रात ही से उमड़ पड़ा जायरीनों का जन सैलाब। दरगाह की और से उनको ठंड की राहत के लिए अलाव व जगह जगह ठहरने का उचित इंतजाम किया गया है और उनके खाने के लिए जगह जगह लंगर भी लगा दिया गया जिससे उनको खाने पीने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। तो वहीं दूसरी और शहर के लोगो व दरगाह के लोगों की और से भी वहां जगह जगह लंगर ए आम चल रहा है। जिसमे चने की दाल रोटी, बिरयानी, शिरनी, चाय व कॉफी का इंतेजाम किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






