बहराइच। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार दोपहर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने ईवीएम और वीवी पैट से चुनाव कराए जाने का विरोध किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
जिले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ की ओर से ईवीएम, वीवीपैट हटाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की ओर से मार्च निकाला गया। सभी ने प्रदर्शन करते हुए लोकतंत्र की शुचिता को बचाये रखने के लिए ईवीएम हटाने की मांग की। ईवीएम वीवी पैट हटाओ अभियान के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द अवस्थी के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा।
प्रदर्शन में अधिवक्ता कृपाराम यादव,शकील अहमद, उत्तम कुमार सिंह, मिथुन वाल्मीकि,राम करन मिश्र,हरिओम मिश्र, दिवाकर वाजपेई, शोभित बाजपेई, जय प्रकाश यादव,आदिल खां,प्रदीप गौतम, सुहेल खां रेहान खां,ओमप्रकाश यादव,शिवकुमार सिद्धार्थ, रामानंद गोड, रामतेज यादव एडवोकेट, लालजी,शौरी मिश्र, सतीशयादव,शुभम मिश्र, रविरमन. विनोद कुमार पांडे समेत तमाम अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया
।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






