बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जहॉ पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस परेड की सलामी ली गयी। जबकि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा कर्तव्य निष्ठा का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व ग्रामीण के डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि डीएम मोनिका रानी द्वारा पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गयी। पुलिस परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी लाइन्स हीरा लाल कनौजिया द्वारा किया गया। परेड में मोटर साइकिल, एंटीरोमियो, फील्ड यूनिट, मिशन शक्ति, एसओजी/स्वाट, अत्याधुनिक/साईबर, क्यू आर टी, दंगा नियंत्रण, डायल 112, रेडियो, यातायात, अग्निशमन व एम्बुलेन्स के साथ 08 पुरूष व 02 महिला एवं प्रान्तीय रक्षक दल, एनसीसी की टोलिया भी शामिल थीं।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोनिका रानी ने देश के ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डीएम ने कहा कि आज हमारे पास व्यवस्था एवं शासन के साथ-साथ विश्व का सबसे मज़बूत लोकतन्त्र है। हम लोग एक ऐसे सुदृढ़, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के नागरिक हैं जिसके पास अपने मौलिक अधिकार भी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का परिणाम है कि इन्वेस्टर्स की पहली पसन्द उत्तर प्रदेश है।
पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं पुलिस माडर्न स्कूल, सेन्ट नार्बर्ट इण्टर कालेज, एम्स स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज व सेवेन्थ डे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आरक्षी प्रशान्त पाण्डेय द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






