चित्रेश्वर महादेव मंदिर चित्रेश नगर पर आर्यावर्त की काव्य गोष्ठी संपन्न
कोटा। आर्यावर्त साहित्य समिति की मासिक काव्य गोष्ठी चित्रेश्वर महादेव मंदिर चित्रेश नगर बोरखेड़ा में संपन्न हुई। जिसमें चित्रेश नगर के अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि गोपाल नामेन्द्र ने की। विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश वेद थे। गोष्ठी का संचालन डॉ. नंद सिंह पंवार ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ बृजेंद्र पुखराज की सरस्वती वंदना से हुआ। गोष्ठी में समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वामी देवकीनंदन के कोटा डेयरी में एमडी पद पर पदस्थापन होने पर समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। कवि गोष्ठी में मदन मथुरिया, गौरी शंकर रुद्राक्ष, आनंद हजारी, विकास अग्रवाल, कालीचरण राजपूत, राजेश गुप्ता बादल, रविंद्र बीकावत, मुकुट मणिराज, रघुराज सिंह कर्मयोगी, सुमित जैन, सुरेश वैष्णव, सुरेश पंडित, योगेश यथार्थ, रामकरण प्रभाती, एडवोकेट दिनेश सिंह जुझार, सुरेश भैया, राजेंद्र पवार, किशन लाल वर्मा, रतनलाल वर्मा एवं प्रेमचंद अजमेरा ने काव्य पाठ किया। हिंदी, उर्दू व हाड़ौती की त्रिवेणी का आनंद कॉलोनी वासियों प्रेम शर्मा, एडवोकेट राकेश यादव, ओम प्रकाश मीणा, मुरलीधर सेन, गोविंद प्रसाद, डॉक्टर रमेश चंद मीणा आदि श्रोताओं ने निरंतर तालियां बजाते हुए लिया। आभार प्रकट समिति संस्थापक आनंद हजारी ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






