बहराइच 01 फरवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद में 10 से 16 फरवरी 2024 के मध्य पुनः सामूहिक विवाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री शंकर ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत अपनी पुत्रियों का विवाह कराये जाने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति विभागीय वेबसाइट सीएमएसवीवाई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन करते हुए आवेदन पत्र की हार्ड कापी संलग्नकों सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






