Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 8:38:07 PM

वीडियो देखें

लकडाई स्कूल के मामले मे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

लकडाई स्कूल के मामले मे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

गणतंत्र दिवस पर सरस्वती देवी का चित्र लगाने को लेकर शिक्षिका से की थी अभद्रता

 

कोटा। बैरवा समाज पंचायत इटावा की ओर से उपखंड अधिकारी इटावा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बारां जिले के किशनगंज के लकड़ाई सरकारी स्कूल में जारी गणतंत्र दिवस समारोह में व्यवधान डालने व शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। बैरवा समाज पंचायत इटावा तहसील सचिव रामेश्वर टेलर ने बताया कि बारां जिले की किशनगंज पंचायत समिति के गांव लकड़ाई के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने गणतंत्र दिवस मनाने के दौरान बाधा उत्पन्न की थी। साथ ही भारत की प्रथम महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले, संविधान निमार्ता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं का अपमान कर स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका हेमलता बैरवा को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया था। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर बैरवा समाज पंचायत इटावा अध्यक्ष एवन कुमार के नेतृत्व में बैरवा समाज के लोगों ने संविधान विरोधी कार्य करने वालों व संवैधानिक मूल्यों और अधिकारों का हनन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी इटावा को मुख्यमंत्री राजस्थान व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अध्यक्ष एवन कुमार, हेमराज बैरवा, मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि सरकार प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाए। साथ ही स्कूलों में संविधान को पढ़ाने की अनिवार्यता लागू करे। विद्यालयों में किसी भी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान करने पर कानूनी रोक लगाने के लिए शिक्षा मंत्रालय सभी जिलो में आदेश जारी करे। 

 

यह था मामला

 

बैरवा समाज पंचायत इटावा अध्यक्ष एवन कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को लकडाई के सरकारी स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने आकर सरस्वती देवी का चित्र लगाने की मांग करते हुए वहां हंगामा कर दिया। शिक्षिका हेमलता बैरवा के विरोध करने पर उक्त असामाजिक तत्वों ने शिक्षिका को जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित कर कार्यक्रम बंद करवा दिया। साथ ही सावित्री बाई फुले और संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। शिक्षिका को धमकियां देते हुए नाहरगढ़ थाने में ही पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद शिक्षिका ने भी गांव के चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मामला बढ़ते देख नाहरगढ़ पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को ‌गिरफ्तार कर लिया।

 

ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल

 

ज्ञापन देने वालों में बैरवा समाज पंचायत इटावा के अध्यक्ष एवन कुमार बैरवा, संगठन मंत्री मुरारी लाल बैरवा, उपाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा, हेमराज बैरवा, एडवोकेट बाबू लाल बैरवा, चेतन बैरवा, अशोक बैरवा, तुलसीराम बैरवा, पार्षद राकेश बैरवा, मनीष बैरवा, सुरेन्द्र बैरवा, सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

 

खातौली में भी बैरवा समाज ने जताया विरोध

 

खातौली में बैरवा समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने लकड़ाई विद्यालय की घटना के विरोध में खातौली नायब तहसीलदार कंवर प्रसाद दाधीच को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया। घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। समाज के लोगों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की। रतनलाल बैरवा, शंभुदयाल बैरवा, सुरेश बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी एकता मिशन कोटा, पांचू लाल बैरवा, फूलचंद बैरवा, सुरेश बैरवा, प्रेम प्रकाश बैरवा, अशोक बैरवा, मुकेश बैरवा, गजेंद्र बैरवा, बाबूलाल बैरवा, हरिकिशन बैरवा, उमेश वर्मा, रणजीत बैरवा, मूलचंद गोचर, देशराज बैरवा, धनराज बैरवा, पुष्पचंद बैरवा अध्यक्ष श्री अंबेडकर बैरवा विकास समिति खातौली उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *