रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
मीरगंज : शनिवार को मीरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसील मीरगंज में उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
तहसील मीरगंज में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति विभाग, विकास विभाग, पुलिस एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई एसडीएम व तहसीलदार द्वारा किया गया।
एसडीएम ने सम्पूर्ण तहसील समाधान में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 33 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व 12, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 7, विकास विभाग 6, विधुत विभाग की 1, आपूर्ति विभाग की 4, वन विभाग की 2 मामले प्रस्तुत हुए। 1 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार भानू प्रताप, खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार, एसडीओ विद्युत जसीम अख्तर,एडीओ समाज कल्याण आसिम अली, खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता, एआरओ याकूब, उप प्रभागीय वनाधिकारी संतोष कुमार, सहित तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






