मलबे में दबने से चौकीदार की मौत, कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में हुआ हादसा
कोटा। अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में एक दो मंजिला निर्माणाधीन पुराना मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे उसके मलबे में दब कर चौकीदार की मौत हो गई।
सूचना पर यूआईटी व नगर निगम की रेस्क्यू टीम के साथ कोटा कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी, एसपी शरद चौधरी, नगर निगम दक्षिण आयुक्त सरिता सिंह, प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। निगम की रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला। गम्भीर घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया तथा उपस्थित सभी आला अधिकारियों से बात की।
कोटा कलक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि शहर के अनंतपुरा थाने के सामने सुभाष नगर में एक पुरानी दो मंजिला बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत निगम व यूआईटी जाब्ता तथा राहत कर्मचारियों को भेजा गया।
कोटा कलक्टर के अनुसार यह मकान महेंद्र कुमार का बताया जा रहा है। जो 20 साल पुराना था। जिसमें बूंदी जिले के देईखेड़ा निवासी जगदीश शर्मा उम्र
43 साल पुत्र गोविंद शर्मा अपनी पत्नी संतोष शर्मा के साथ मकान में चौकीदारी का कार्य करते थे। जगदीश मकान के अंदर कमरे में चारपाई पर सो रहा था तथा पत्नी बाहर थी। इस दौरान अचानक पुरानी दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। जिससे दोनों दंपति दब गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






